अभी-अभी: योगी सरकार ने हज हाउस को किया सील, ये रही वजह
February 21, 2018
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजनीतिक खींचतान में गाजियाबाद के हज हाउस को सील किया है। बता दें कि राज्य सरकार ने मंगलवार को हिंडन किनारे जीटी रोड स्थित हज हाउस को सील कर दिया है।
मालूम हो कि गाजियाबाद के हज हाउस को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) के आदेश पर परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) न होने के कारण सील कर दिया है।
हालांकि एसटीपी लगने के बाद हज हाउस खुल जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट का कहा है कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने एक याचिका का निस्तारण करते हुए प्रदूषण बोर्ड को जांच करने का आदेश दिया था कि हज हाउस परिसर में एसटीपी न होने की वजह से इससे निकलने वाला पानी कहां जाएगा।
बोर्ड ने इस बात की जांच की और पाया कि बिना एसटीपी दूषित जल का निस्तारण संभव नहीं है। बता दें कि बोर्ड की रिपोर्ट के बाद एनजीटी ने हज हाउस को सील करने का आदेश दिया। एसटीपी का निर्माण होने के बाद ही हज हाउस को खोल दिया जाएगा।