लखनऊ। उतर प्रदेश के प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल शुक्रवार को आगरा एक्सप्रेस वे का निरोक्षण कर के वापस लखनऊ लौट रहे थे। वो अपनी सरकारी अम्बेसडर कार से थे। कार को उनका चालक रामकेवल पाण्डेय चला रहा था। श्री सहगल के साथ एक न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार मोहित दुबे भी थे। बातया जाता है उन लोगो की कार जैसे ही उन्नाव के हसनगंज इलाके में पहुँची वैसे ही सामने से आ रही एक दूसरी कार उनकी कार से टकरा गई। हादसे में नवनीत सहगल, मोहित दुबे, चालक रामकेवल पाण्डेय सहित दूसरी कार में सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए। हादसे की सूचना पा कर मौके पर एसपी उन्नाव और डीएम उन्नाव वहाँ पहुँच गए। आनन फानन में सभी लोगो को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। आईएस नवनीत सहगल के हादसे में घायल होने की खबर पा कर वहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई मंत्री और प्रदेश के सीनियर आईएस और आईपीएस अधिकारी भी पहुच गया। श्री सहगल के चालक की हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी सभी खतरे से बाहर हैं।