लखनऊ। पीजीआई थानाक्षेत्र के तेलीबाग के एक दुकानदार से उसी के पूर्व परिचित ने पुराने नोट बदलने का झांसा देकर पांच लाख ले लिए। तीन दिन बीत जाने पर भी जब वह नहीं लौटा तो उसे फोन किया, तो उसका फोन बंद मिला। जब उसके घर गए तो घर से भी गायब था। रेशान व्यापारी ने पीजीआई थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
विजय अग्रवाल पिता का नाम राधेश्याम अग्रवाल, तेलीबाग बाजार में राधेश्याम जनरल स्टोर के नाम से थोक विक्रेता है। इनके मुताबिक 15 नव बर को सुबह करीब साढ़े दस बजे वह अपनी दुकान पर थे और अपनी बिक्री के पांच लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे कि इनका पूर्व परिचित भानु प्रताप सिंह निवासी पूरब परवर मोहनलाल गंज आया और कहा कि आप दुकान छोड़ कर कहा जाओगे। लाओ मै जमा करने के बजाय बदली करवा लाता हूं। विजय अग्रवाल का कहना है कि पुरानी जान पहचान होने के कारण मैंने उसे पैसे पकड़ा। उस समय मेरे साथ दुकान में दो लोग और भी मौजूद थे। चार दिन बीतने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। पीडि़त ने पीजीआई थाने में तहरीर दी है