इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी और भाग निकलने का प्रयास किया। हालांकि जवानों ने भी आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें घेरे रखा। इस गोलीबारी में एक जवान के भी घायल होने की खबर है।
सूत्रों के मुताबिक आतंकी अभी तक भागने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। सुरक्षाबलों का उस इलाके में अभी गहन तलाशी अभियान जारी है।
हिंसा और पथराव शुरू
हाजिन में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाने के कुछ देर बाद ही इलाके में हिंसा भड़क गई। कई युवाओं ने जवानों पर पथराव करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकी अभी उस इलाके में मौजूद है इसी कारण से पथराव का सहारा लिया जा रहा है जिससे आतंकी भागने में कामयाब हो सके। .
भारी संख्या में जवान तैनात
इलाके में हिंसा और पथराव को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। इलाके के संवेदनशील स्थानों पर भी फोर्स की तैनात कर दी गई है। ऑपरेशन अभी जारी है।