एक्ट्रेस WIFE को किसी और की बाहों में देखा तो सह न पाए ‘इरफान’…और करने लगे ‘Blackमेल’
February 22, 2018
इरफान खान की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लैकमेल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इससे पहले फिल्म का टीजर आया था जिसमें इरफान खान सेमी न्यूड हालत में सिर पर अंडर गारमेंट्स का कैरी बैग और पैर में ऑक्सफोर्ड शूज पहन कर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म की कहानी अपने नाम के मुताबिक ब्लैकमेल किए जाने पर आधारित है। ट्रेलर में इरफान अपनी पत्नी को किसी और के साथ संबंध बनाते हुए देखते हैं जिसके बाद वह उस शख्स को ही ब्लैकमेल करने लग जाते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कई लोगों को पता चल जाता है कि इरफान ही ब्लैकमेलर है।
ट्रेलर ने फिल्म को लेकर उत्सुकता जगा दी है। फिल्म के डायरेक्टर अभिनय देव हैं। जिन्होंने इससे पहले ‘देल्ही बेली’ को डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 6 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बताया जा रहा है कि यह इरफान खान की पहली कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म से पहले इरफान खान ‘करीब करीब सिंगल’ में नजर आए थे। जिसे काफी सराहना मिली थी।
फिलहाल, इरफान खान निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें पीलिया हो गया है जिस वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी है।