टीम इंडिया और केकेआर के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में इस बारे में अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि अगर क्रिस लिन वापसी करने में सफल नहीं होते तो केकेआर के लिए रॉबिन उथप्पा कप्तानी के उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि दिनेश कार्तिक भी इस भूमिका को निभा सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि कार्तिक केकेआर के लिए डेब्यू करेंगे, जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी मिलना मुश्किल है।
इस बीच रॉबिन उथप्पा ने भी केकेआर की कप्तानी करने में अपनी इच्छा दर्शायी थी। उन्होंने हाल ही में कहा था, ‘कप्तान बनाने का फैसला थिंक-टैंक करेगा, लेकिन अगर मुझे मौका मिलेगा तो यह सम्मान की बात होगी। मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसमें मैं अपना 110 प्रतिशत झोकूंगा। मेरा काम अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देना है।’
कोलकाता नाइटराइडर्स के पास कप्तान के लिए लिन, मिचेल स्टार्क और आंद्रे रसेल जैसे बड़े नाम विकल्प के रूप में शामिल हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली केकेआर कप्तान के लिए किस खिलाड़ी पर भरोसा जताएगी।