मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
बीएसई का सेंसेक्स 80 अंक की बढ़त के साथ 34,263 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 10,522 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,187 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।
रुपये में 2 पैसे की गिरावट
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ 65.20 के स्तर पर खुला।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features