मूंगफली और गुड़ दोनों ही हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, पर अगर आप मूंगफली और गुड़ को साथ में मिलाकर खाते हैं, तो इससे आपकी सेहत को दोगुना लाभ मिल सकते हैं. आज हम आपको मूंगफली और गुड़ को साथ में मिलाकर खाने के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. 1- अगर आप को पीरियड के दौरान बहुत दर्द होता है, तो रोजाना मूंगफली के साथ गुड़ को मिलाकर खाएं. ऐसा करने से आपको पीरियड्स में होने वाले दर्द से आराम मिलता है.
2- गर्भवती महिलाओं के लिए भी मूंगफली और गुड़ का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. इसके सेवन से शरीर में रक्त का बहाव सही बना रहता है.
3- अगर आप नियमित रूप से मूंगफली और गुड़ का सेवन साथ में करते हैं, तो इससे आपके शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं.
4- मूंगफली और गुड़ में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जो पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे एसिडिटी या कब्ज को दूर करने में सहायक होता है.
5- मूंगफली और गुड़ में भरपूर मात्रा में प्रोटीन कैल्शियम की मौजूद होते हैं, जो दांत और हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं.