बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों एक बायोपिक की तैयारियों में व्यस्त हैं। यह फिल्म हसीना पारकर पर बनने वाली है। जी हां। जो अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन थीं।
हसीना बनी श्रद्धा कपूर
‘हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई’ नाम से यह फिल्म बन रही है। इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया करने वाले हैं। श्रद्धा इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाली हैं।
श्रद्धा कपूर के रियल लाइफ ब्रदर सिद्धांत कपूर भी इस फिल्म में रोल करने वाले हैं। वो दाउद इब्राहिम का रोल निभाएंगे।
श्रद्धा ने कहा ‘मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं मगर साथ ही नर्वस भी हूं। मुझे इस फिल्म में 17 साल से 43 तक की महिला का किरदार निभाना है। यह किरदार थोड़ा कठिन होने वाला है। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं इस रोल में अच्छी लगूं।’
बीती रात श्रद्धा ‘ग्लोबन सिटीजन फेस्टिवल’ में मौजूद थीं। फिल्म में हसीना पारकर के जीवन को दिखाया जाएगा।हालांकि इस मौके पर श्रद्धा ने फिल्म से जुड़ी किसी भी बात को साझा करने से इन्कार कर दिया।