गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर सोमवार को सेहत की जांच कराने मुंबई गए हैं और जरूरत पड़ी तो वह आगे के इलाज के लिए विदेश भी जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया, मुंबई रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने दोना पाउला स्थित अपने निजी आवास में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने कैबिनेट सलाहकार समिति भी बनाई जो उनकी अनुपस्थिति में प्रशासनिक फैसले लेगी।
मालूम हो कि अग्नाशय संबंधी बीमारी के चलते पर्रिकर 15 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां से वह 22 को डिस्चार्ज किए गए। पर डिहाईड्रेशन के चलते 25 फरवरी को फिर उन्हें गोवा मेडिकल कालेज में भर्ती कराना पड़ा था।