आपने जलकुंड तो बहुत देखें होंगे लेकिन ऐसा करिश्माई कुंड शायद ही देखने को मिला हो। दरअसल, इस कुंड के साथ एक अजीब रहस्य जुड़ा है जिसे आज तक वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा सके हैं। आज आप यहां ऐसे कुंड के बारे में जान सकेंगे, जिसके रहस्य के बारे में जानकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे और ये भी सोचेंगे कि क्या वास्तव में ऐसा हो भी सकता है? 
यह कुंड झारखंड के बोकारो जिले में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी सबसे खास बात यह है कि अगर आप इस कुंड के पास खड़े रहकर ताली बजाएंगे तो पानी अपने आप ऊपर निकल आएगा। इस कुंड में पानी इतनी तेजी से निकलता है कि मानो बर्तन में पानी उबल रहा है।
केवल इतना ही नहीं, इस कुंड की और भी कई खासियत हैं। यहां सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा पानी निकलता है। कहते हैं यहां स्नान करने से चर्मरोज दूर हो जाता है। लोगों का मानना है कि पानी में जो कोई भी मन्नत मागता है, उसकी सारी मन्नत पूरी हो जाती हैं।
बोकारो सिटी से 27 किलोमीटर दूर इस अनोखे कुंड में नहाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस कुंड पर कई वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया कि आखिर यहां पानी आता कहां से है, लेकिन आज तक इसके रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया।
इस कुंड को दलाही कुंड के नाम से जाना जाता है। इस कुंड से निकलने वाला पानी जमुई नामक नाले से होता हुआ गर्गा नदी में जाता है। पानी एकदम साफ है। कुंड के निकट दलाही गोसाई का देव स्थान है। यहां हर रविवार को श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए आते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features