अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी आज राजस्थान के झुंझनू में महिला दिवस पर आयोजित ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. गुरुवार सुबह पीएम मोदी ने ट्विटर पर महिला दिवस के मौके पर वीडियो भी शेयर किया.
प्रधानमंत्री ने इस दौरान ट्विटर पर लोगों को महिला दिवस के बारे में कुछ लिखने की अपील की है. उन्होंने इसके लिए #SheInspiresMe हैशटैग का उपयोग करने को कहा.
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. पीएम ने लिखा कि मैं वसुंधरा राजे को जन्मदिन की बधाई देता हूं, उन्होंने समाज और देश के लिए काफी काम किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान में प्रधानमंत्री की रैली में आने के लिए लोगों को पीले चावल भेंट किए गए.