वूमेन्स डे के मौके पर नवजोत सिद्धू नारी को नमन करने बॉर्डर पर पहुंचे। बीएसएफ की महिला सैनिकों के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं,
मंत्री नवजोत सिद्धू वीरवार सुबह अमृतसर स्थित वाघा मोरावाला पुल पर पहुंचे और वहां तैनात बीएसएफ की महिला सैनिकों से मुलाकात की। साथ ही महिला दिवस की बधाई देते हुए हौंसलाअफजाई भी की।
नवजोत सिद्धू महिला सैनिकों के मिठाई भी लेकर आए। उन्होंने सभी महिला सैनिकों से हाथ मिलाया और उनके जज्बे को सलाम किया। सिद्धू ने कहा कि ऐसे ही बॉर्डर पर डटी रहो, दुश्मन आप सभी को देखकर पस्त हो जाएगा।
देश और देशवासियों के लिए इससे बड़ी गौरव की बात कोई और हो ही नहीं सकती कि महिलाओं ने बॉर्डर पर मोर्चा संभाला हुआ है। इनकी वजह से ही सभी लोग घरों में आराम और चैन की नींद सोते हैं।
नवजोत सिद्धू ने कहा कि भारत की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। बेटियां हर वो काम कर सकती हैं, जो पुरुष करते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि इन बहादुर बेटियों से मिलने का मौका मिला, दिल बाग बाग हो गया।
बता दें कि 2008 में महिलाओं को बीएसएफ में शामिल किया गया था। 2013 में बीएसएफ ने बॉर्डर पर महिलाओं की तैनाती का फैसला लिया। इस समय करीब 100 बीएसएफ महिला कर्मी सरहद पर तैनात हैं।