देशभर में प्रमुख हस्तियों की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की घटनाओं की आग तीर्थनगरी हरिद्वार भी पहुंच गई। यहां भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।
हरिद्वार जिले के खानपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का हाथ तोड़ दिया गया। बताया गया कि किसी अज्ञात ने गुरुवार देर रात मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है।
जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के कान्हेवाली गांव में विवादित जमीन पर स्थापित बाबा अंबेडकर की मूर्ति को गुरुवार देर रात अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला।
बलिया में भी कुछ शरारती तत्वों ने भगवान हनुमान की एक प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया
बता दें कि गुरुवार को बलिया में भी कुछ शरारती तत्वों ने भगवान हनुमान की एक प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। प्रतिमा पर एक पोस्टर भी चिपकाया गया मिला। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं केरल तथा तमिलनाडु में क्रमश: महात्मा गांधी और बी आर अंबेडकर की मूर्तियों को विरूपित किया गया।
केरल पुलिस ने बताया था कि कन्नूर जिले में महात्मा गांधी की मूर्ति को विरूपित करने के आरोप में 42 वर्षीय दिनेशन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा था कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।