शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल उत्तराखंड में पूरा किया जा रहा है। इस दौरान फिल्म के सेट की तस्वीरें सामने आई हैं।श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म के मुहूर्त पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी पहुंचे। फिल्म ‘पद्मावत’ के बाद शाहिद को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
बात करें ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के सेट की फोटोज की तो फोटो में शाहिद एक विदेशी महिला को बाइक पर बैठाकर घुमाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में शाहिद और श्रद्धा कपूर स्कूटी के साथ नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में शाहिद एक आम नागरिक के किरदार कर रहे हैं जो बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार और बिजली की समस्या को उजागर करता है। श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद के साथ यामी गौतम और श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी।