नई दिल्ली : इस साल की जीएसटी की पहली बैठक आज शनिवार को हो रही है. इस बैठक में ई-वे बिल और जीएसटी पोर्टल में सुधार को लेकर चर्चा संभावित है. बता दें कि ई-वे बिल अप्रैल महीने से लागू होना है. इसलिए इसे लागू करने में आ रही परेशानियों का समाधान निकालना जरुरी है.
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में जीएसटी की यह पहली बैठक होगी.जिसमें ख़ास तौर पर अप्रैल में लागू होने वाले ई-वे बिल को लेकर आ रही परेशानियों पर चर्चा संभव है. इसके अलावा जीएसटी पोर्टल में सुधार करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. आयकर रिटर्न फाइल करने की संख्या बढ़ाने के लिए परिषद इसमें लगने वाले फॉर्म्स की संख्या कम करने पर भी विचार कर सकती है.
आपको बता दें कि अभी तक रियल इस्टेट और पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में नहीं लिया गया है. इसके लिए सरकार पर दबाव भी है. कहा जा रहा है कि ईंधन को जीएसटी में लाने में थोड़ी परेशानी है, लेकिन ऐसी सम्भावना जताई जा रही है, कि रियल इस्टेट को लेकर परिषद की इसी बैठक में निर्णय लिया जा सकता है. संभावना है कि परिषद इसे 12 प्रतिशत वाले स्लेब में रखने का निर्णय ले सकती है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features