हॉलीवुड की मशहूर सेलेब्रिटी और सुपरमॉडल क्रिसी टेगन अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स शो के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं।
इस अवार्ड शो के दौरान क्रिसी काले रंग की वेजाइना ड्रेस पहन कर आई थीं। इस ड्रेस ने उन्हें पूरी दुनिया के सामने शर्मसार कर दिया।
दरअसल उनकी वेजाइना ड्रेस कुछ ज्यादा ही खुली हुई थी। शो के दौरान ड्रेस के नीचे का हिस्सा हट गया और उनकी बिकनी लाइन दिखाई देने लगी।
आपको बता दें कि इस अवार्ड शो में उन्हें मोस्ट रिवीलिंग ड्रेस का खिताब भी दिया गया है।
हालांकि क्रिसी ने इसके लिए इंस्टाग्राम पर माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा कि अगर इससे किसी को शारीरिक या मानसिक रूप से नुकसान पहुंचा है तो मैं माफी मांगती हूं।