इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हर किसी को पता है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को समर्थन कौन दे रहा है और विश्व के अग्रणी मुस्लिम देश शत्रुओं को समर्थन दे रहे हैं। समाचार पत्र ‘ द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने यह जानकारी दी है।
आसिफ ने नेशनल असेंबली में एक जोरदार बहस में कहा कि क्या मुस्लिम देशों में कोई एकता बची है। उन्होंने कहा कि सीमा पार का शत्रु अफगानिस्तान में घुस रहा है और सीरिया में खूनखराबा हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम उम्माह को उखाड़ा जा रहा है और यमन के युद्ध में पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया।
आसिफ ने कहा कि आईएस में कोई बदलाव नहीं आया है और उसने अपने कामकाज के तरीके में बदलाव किया है और हम सभी को मौजूदा स्थितियों पर विचार करने की आवश्यकता है। पाकिस्तान और अमेरिका के आपसी संबंधों पर उनका कहना है कि पाकिस्तान आपसी सम्मान और विश्वास के साथ अमेरिका के साथ कार्यात्मक संबंधों में विश्वास रखता है।
उन्होंने अमेरिका की ओर से पाकिस्तान पर हाल ही में लगाए गए आरोपों के मामले में कहा कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में स्थायित्व बरकरार रखने को प्रतिबद्व है और अगर किसी ने भी पाकिस्तान पर हमला किया तो पाकिस्तानी जनता अपने सम्मान, संप्रभुता और क्षेत्रीय अस्मिता को बरकरार रखने के लिए तैयार है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने लिखित जवाब में कहा कि नियंत्रण रेखा और कार्य सीमा पर स्थिति में 2017 से अब तक काफी गिरावट आ रही है और इस वर्ष के शुरू से भारतीय सेनाओं ने अब तक नियंत्रण रेखा पर 400 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है और इसमें 18 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई है।