ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में जमाए डिविलियर्स के विस्फोटक शतक की चौतरफा प्रशंसा हो रही है. क्रिकेट के बड़े से बड़े जानकर इसे उनकी बेस्ट पारियों में रेट कर रहे हैं . डिविलियर्स की दमदार शतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ड्राइविंग सीट पर है. बड़ी बात ये है कि इस शतक के जरिए डिविलियर्स ने कोहली की बराबरी भी कर ली है. हालांकि, वो पूरी तरीके से कोहली को पकड़ पाने में नाकाम रहे.
3 साल बाद डिविलियर्स का दमदार शतक
डिविलियर्स ने 146 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 126 रन की पारी खेली जिसमें 20 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. ये डिविलियर्स के टेस्ट करियर का 21वां शतक है, जो कि 3 साल से भी ज्यादा लंबे अंतराल के बाद उनके बल्ले से निकला है.