लश्कर-ए-तैयबा में फूट, अलग हुआ आतंकी आमिर हमजा का गुट

लश्कर-ए-तैयबा में फूट, अलग हुआ आतंकी आमिर हमजा का गुट

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की आपसी फूट ही बाहर निकल कर सामने आई है। फंड की कमी के चलते आतंकी संगठन में बिखराव हो गया है। जिसका परिणाम यह हुआ कि लश्कर के सह-संस्थापक सदस्य मौलाना आमिर हमजा ने खुद को संगठन से अलग कर लिया है और अपना नया संगठन गठित कर लिया है। लश्कर-ए-तैयबा में फूट, अलग हुआ आतंकी आमिर हमजा का गुट

जानकारी के मुताबिक आमिर की नाराजगी हाफिज सईद से है। दरअसल आमिर हमजा, हाफिज सईद की शह पर लश्कर-ए-तैयबा का संचालन करता था। लेकिन जमात उद दावा पर लगी पाबंदी के बाद आमिर हमजा को मिलने वाली फंडिंग बंद हो गई। यहीं से आपसी मनमुटाव शुरू हो गया। और अब नाराज आतंकी आमिर ने संगठन से अलग होने का फैसला कर लिया। 

कौन है आमिर हमजा 

आमिर हमजा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुंजरवाला के रहने वाला है। साल 2012 में इसे अमेरिका ने वैश्विक आतंकी घोषित किया था। आतंकी आमिर हमजा 26/11 मुंबई हमले का मोस्टवांटेड आरोपी भी है। लश्कर-ए-तैयबा से अलग होकर आमिर हमजा ने नए संगठन का गठन किया है, जिसका नाम जैश-ए-मनक्फा है। Let की तरह JeM भी फंड जुटा रहा है। खुद को साबित करने के लिए यह संगठन कश्मीर में गतिविधियां बढ़ा सकता है।  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com