शाओमी कंपनी ने भारत में जल्द ही अपने नए मोबाइल रेडमी 5 लांच करने का ऐलान किया है. लेकिन इस बीच शाओमी की एलइडी टीवी Mi TV 4A सीरीज भारतीय बाजार में जबरदस्त धूम मचा रही है. शाओमी ने पिछले हफ्ते ही Mi TV 4A सीरीज के टेलीविजन को भारत में लॉन्च किया था. इस दौरान 32-इंच और 43 इंच के दो मॉडल पेश किए गए थे.
आज से इन एलइडी टीवीयों का सेल चालू हो रहा है. भारत में इस लाइनअप का नाम Mi LED Smart TV 4A रखा गया है. 43-इंच Xiaomi Mi TV 4A की कीमत भारत में 22,999 रुपये रखी गई है वहीं 32-इंच Xiaomi Mi TV 4A की भारतीय कीमत 13,999 रुपये है. लेकिन ये टीवी किसी दुकान या शोरूम पर नहीं मिलेगी. इसे आप शाओमी के वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और एमआई के स्टोर्स से ही खरीद पाएंगे. लॉन्च ऑफर के तौर पर दोनों 43-इंच और 32-इंच मॉडल पर JioFi कनेक्शन के साथ 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा.
43-इंच मॉडल में 178 डिग्री व्यू एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-HD (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम और Mali-T450 GPU के साथ क्वॉड-कोर Amlogic प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से 43-इंच मॉडल में Wi-Fi, तीन HDMI (वन ARC) पोर्ट्स, तीन USB 2.0 पोर्ट्स, एक Ethernet पोर्ट, एक AV कम्पोनेंट पोर्ट, एक S/PDIF ऑडियो पोर्ट, एक एंटीना पोर्ट इसके अलावा 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट भी दिया गया है. Xiaomi Mi TV 4A के 32-इंच मॉडल में 178 डिग्री व्यू एंगल और 60Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ HD (1366×768 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ क्वॉड-कोर Amlogic प्रोसेसर दिया गया है.कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, तीन HDMI (एक ARC भी) पोर्ट्स, दो USB 2.0 पोर्ट, एक Ethernet पोर्ट, एक AV कम्पोनेंट पोर्ट और एक एंटीना पोर्ट मौजूद है.