गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल पहले राउंड की काउंटिग के बाद आगे चल रहे हैं. लेकिन सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने EVM में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. निषाद ने कहा कि मतगणना केंद्र से हमारे पर्यवेक्षकों को कमरे से बाहर निकाल दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि EVM में गड़बड़ी करने की आशंका है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने पिछले पांच बार से गोरखपुर से सांसद रहने के बाद पिछले साल यूपी के सीएम बनने के बाद यहां की लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. योगी की कर्मभूमि गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उपेंद्र शुक्ला और बसपा समर्थित सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद हैं. वहीं कांग्रेस ने सुरहिता करीम है.
ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर सपा और बसपा पहले ही सवाल खड़े करते रहे हैं. अखिलेश यादव ने तो ईवीएम को लेकर इसी साल जनवरी में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. अखिलेश यादव ने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से कराए जाने चाहिए.
उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप और मीटर से चोरी हो रही है तो ईवीएम में भी हेराफेरी हो सकती है. इसे बी खराब किया जा सकता है. अखिलेश ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार ईवीएम के खिलाफ अवाज उठाते आ रहे हैं.