बिहार की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. शुरूआती रुझानों में आरजेडी प्रत्याशी सुदय यादव आगे चल रहे हैं.
बता दें कि राज्य में महागठबंधन टूटने के बाद ये मुख्य रूप से जेडीयू और आरजेडी की पहली चुनावी परीक्षा है. खासकर पिता लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद तेजस्वी यादव के लिए ये लड़ाई बेहद अहम मानी जा रही है.
आज के नतीजे जहां तेजस्वी पर अपने पिता की गैरमौजूदगी में राजनीतिक करियर संवारने का मौका माने जा रहे हैं, वहीं जहानाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़े सुदय यादव के सामने भी अपने वालिद की विरासत बचाने की चुनौती है.
दरअसल, इस सीट से लालू की पार्टी आरजेडी से विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ है. आरजेडी ने मुंद्रिका सिंह के बेटे सुदय यादव को चुनाव लड़ाया है. जबकि नीतीश कुमार की जेडीयू ने अभिराम शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है और यहां 11 मार्च को हुए मतदान के तहत 49.3 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2015 का विधानसभा चुनाव जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन ने साथ में लड़ा था. उस वक्त इस सीट से आरजेडी ने मुंद्रिका सिंह को टिकट दिया था. जबकि एनडीए के खाते से रालोसपा ने अपना प्रत्याशी उतारा था. इस चुनाव में आरजेडी की जीत हुई थी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features