तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 19 मार्च (सोमवार) को कोलकाता में मुलाकात करेंगे. राव ने देश में एक गैर-भाजपाई और एक गैर-कांग्रेसी सरकार का विकल्प स्थापित करने के पक्ष में आवाज बुलंद की है.केसीआर के नाम से मशहूर राव ने हाल ही में राजनीति में गुणात्मक बदलाव की बात कही थी. साथ ही उन्होंने घोषणा की थी कि वह एक राजनीतिक मोर्चे के नेतृत्व का दायित्व उठाने के लिए तैयार हैं.
तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इसी संबंध में वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 19 मार्च को मुलाकात और चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कोलकाता में शाम करीब चार बजे ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे
चार मार्च को ममता बनर्जी ने राव से फोन पर बात कर उनके बयान पर पूर्ण सहमति जताई थी कि वह शासन में ‘‘गुणात्मक बदलाव” लाने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं.