बॉलीवुड में अलका ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। जिनमें ‘अगर तुम साथ हो’, ‘टिप टिप बरसा पानी’, ‘मैयां यशोदा’, ‘चुरा के दिल मेरा’, ‘परदेसी परदेसी’, ‘तुझे याद न मेरी आई’, ‘दिल लगा लिया’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘चांद छुपा बादल में’, ‘ऐ मेरे हमसफर’ जैसे कई गाने शामिल हैं। 7 बार फिल्मफेयर और दो नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजी गईं अलका की आवाज आजकल कम ही फिल्मों में सुनाई पड़ती है।