साल 2014 में Facebook ने WhatsApp को करीब 16 बिलियन डॉलर में खरीदा था। वहीं अब व्हाट्सऐप के कोफाउंडर Brian Acton ने कहा है कि सभी यूजर्स को फेसबुक ऐप डिलीट कर देना चाहिए। उन्होंने यह बात ट्वीट करके कही है।
एक्टन ने अपने ट्वीट में #deletefacebook के साथ लिखा, ‘It is time. #deletefacebook’। बता दें कि ब्रायन एक्टन की संपत्ति 6.5 बिलियन डॉलर है। हालांकि एक्टन के इस ट्वीट पर व्हाट्सऐप या फेसबुक की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि ब्रायन एक्टन का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब हाल ही में हाल ही में आई एक रिपोर्ट में पॉलीटिकल डेटा ऐनालिटिक्स फर्म कैंब्रिज ऐनालिटिका द्वारा 2016 में अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्शन में 50 मिलियन यूजर्स का डाटा हैक करके उसके गलत इस्तेमाल का खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद फेसबुक के शेयर में भी काफी गिरावट देखी गई। एक दिन में फेसबुक के 6.06 बिलियन डॉलर स्वाहा हो गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features