इन दिनों कपिल शर्मा अपने नये शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ के लेकर व्यस्त है। आपको याद होगा उनका पिछला शो आए दिन शूटिंग कैंसिल होने की वजह से विवादों में छाया हुआ था।अब कपिल के नये शो के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इस बार टाइगर श्रॉफ के साथ एपिसोड की शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है।क्या अब रेखा गाएंगी गाना? बनेंगी राइजिंग स्टार-2 की गेस्ट
आपको बता दें कपिल के नये शो के पहले एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शो के पहले एपिसोड में अजय देवगन बतौर मेहमान शामिल हुए। वहीं दूसरे एपिसोड में टाइगर श्रॉफ ने हिस्सा लेना था, लेकिन शो की शूटिंग रद्द कर दी गई।
अगर आप सोच रहे है कि एक बार फिर कपिल ने शूटिंग कैंसिल कर दी तो आपको बता दें कि इस बार कपिल खुद इसकी वजह नहीं बने हैं। सैट पर कुछ तकनीकी खराबी के कारण उन्हें शूट को कैंसिल करना पड़ा।
रिपोर्टस के अनुसार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के एक अधिकारी ने कहा- ‘सेट पर कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे ठीक नहीं किया जा सका। इसलिए इस एपिसोड की शूटिंग दूसरे दिन की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किसी और दिन रखी गई है। असुविधा के लिए खेद है।’