बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता फारुख शेख को आज गूगल ने डूडल के जरिए सम्मानित किया हैं. गूगल ने आज अपना डूडल अभिनेता फारुख शेख के नाम किया हैं. आप सभी को बता दें कि अभिनेता फारुख शेख का जन्म 25 मार्च 1948 को एक जमींदार परिवार में हुआ था. इन्होने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया हैं, जैसे -क्लब 60 (2013),ये जवानी है दीवानी (2013),लिसन… अमाया (2013),द बास्टर्ड चाइल्ड (2013),शंघाई (2012),टेल मी ओ खुदा (2011),लाहौर (2010),एक्सिडेंट ऑन हिल रोड (2009),छोटी सी दुनिया (2009),सास बहू और सैंसेक्स (2008),मोहब्बत (1997),जान-ए-वफ़ा (1990),वफ़ा (1990),तूफ़ान (1989),घरवाली बाहरवाली (1989),बीवी हो तो ऐसी (1988),एक पल (1986),फासले (1985), आदि.इन सभी फिल्मों में इनके किरदार और अदाकारी को काफी पसंद किया गया. गूगल ने भी आज इनके जन्मदिन पर इनको याद कर सम्मानित किया हैं. फारुख शेख को उनकी फिल्म .‘लाहौर’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
इन्होने नौ सालों तक रूपा जैन को डेट किया और उसके बाद उनसे शादी की, दोनों के परिवार वालों को उनकी दोस्ती के बारे में पता था इस वजह से किसी ने विरोध नहीं किया.
उसके बाद इनकी दो बेटियां हुई, जिनके नाम हैं शाइस्ता और सना. फारुख शेख का नाम कई बार ‘नूरी’ फिल्म की अभिनेत्री ‘Poonam Dhillon’ के साथ भी जुड़ा.
फारुख शेख की मौत 27 दिसम्बर, 2013 की रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से हो गई थीं. जब उनकी मौत हुई तब वे केवल 65 वर्ष के थे.
फारुख आज भी लोगों के दिलो में जीवित हैं इन्होने बॉलीवुड में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी हैं. बॉलीवुड ने इस बेहतरीन और दमदार अभिनेता को 27 दिसम्बर, 2013 की रात खो दिया.