इसके बाद पुलिस ने पहले पाली के सुमेरपुर निवासी नारायण लाल मीणा को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि उसके मोबाइल पर उक्त सामग्री सिरोही के बरलोत निवासी वचनाराम मीणा ने भेजी थी। इसके बाद उसने इसे कथित तौर पर वायरल किया था। साथ ही पुलिस ने दूसरे व्यक्ति वचनराम मीणा को भी गिरफ्तार किया। नारायण लाल पाली जिले का ही रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी वचनराम सिरोही जिले के बकरोल क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पीएम की अश्लील तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की हैं। साथ ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर सार्वजनिक किया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features