दोनों फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, गूगल ARCore और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट, ऑक्टाकोर हुवावे HiSilicon किरिन 970 प्रोसेसर है। वहीं Huawei P20 में 4GB रैम और P20 Pro में 6GB रैम मिलेगी। दोनों फोन में 128 जीबी की स्टोरेज है। इसके अलावा दोनों फोन में 360 डिग्री फेस अनलॉक फीचर है जिसे लेकर कंपनी का दावा 0.6 सेकेंड में अनलॉक का है। साथ ही फोन में फाइल शेयर के लिए हुवावे शेयर 2.0 दिया गया है।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Huawei P20 में 5.8 इंच की फुल HD+ डिल्प्ले है। हुवावे पी20 को वाटर रेसिस्टेंस और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग मिली है और इसमें 3400mAh की बैटरी है। Huawei P20 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 20 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 24.8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
वहीं Huawei P20 Pro में 6.1 इंच की फुल एचडी OLED डिस्प्ले है और इसे IP67 रेटिंग मिली है। इसमें 4000mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों फोन की बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके रियर पैनल पर दिए गए 3 कैमरे हैं। इनमें से एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम और Leica टेलीफोटो लेंस मिलेगा। वहीं दूसरा कैमरा 40 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसमें फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है।
Huawei P20 की कीमत EUR 649 यानी करीब 52,200 रुपये और P20 Pro की कीमत EUR 899 यानी करीब 72,300 रुपये होगी। कंपनी ने कहा है कि दोनों फोन जल्द ही दुनियाभर के मार्केट में उपलब्ध होंगे।