यामी गौतम का करियर फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. यामी ने सोशल मीडिया के जरिए डांस के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो काफी खुश नजर आ रही हैं.
Kiss: किसिंग सीन से फिल्म जगत को हिलाने वाली एक्ट्रेस के बारे में जानिए, आज है बर्थडे!
यामी ने इंस्टाग्राम पेज वीडियो पोस्ट किया. इसमें वो पोल डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने पोल डांस की प्रैक्टिस का खुलासा नहीं किया है. यामी की अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू है. बता दें कि इसमें वो एक लॉयर की भूमिका में नजर आएंगी.
यामी से पहले जैकलीन फर्नेंडिस भी पोल डांस करती हुई नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘अ जेंटलमैन…’ फिल्म के एक गाने पर पोल डांस किया था. बता दें कि यामी ने फिट रहने के लिए आरिफा की डांस क्लास ज्वाइन की है.
पिछले साल रिलीज हुई यामी की फिल्म काबिल हिट रही थी. फिल्म में उनके अपोजिट रितिक रोशन मुख्य भूमिका में थे. जल्द ही उनकी अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू भी दर्शकों के बीच होगी.
https://www.instagram.com/p/Bg6FAaznX_M/?taken-by=yamigautam