उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ये साजिश देशहित में नहीं है। राहुल गांधी हिंदुओं को आपस में बांटकर भारत के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं। देश में अवॉर्ड वापसी वाले लोग चाहते हैं कि हिंदू समाज बंट जाए लेकिन बीजेपी चाहती है कि पूरा समाज एक हो और सनातन धर्म एकजुट हो जाए। बीजेपी यही चाहती है कि देश खंडित न हो। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए उन्हें बहुरूपिया करार दिया और कहा कि हिंदू जहां भी कमजोर हो रहा है वहां बिहार और बंगाल जैसी घटनाएं हो रही हैं।
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना तो साधा लेकिन बिहार की घटनाओं के बारे में कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया। उन्होंने बार बार यही दोहराया कि पिछले कई दिनों से वह बिहार नहीं गए हैं और उन्हें वहां के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं है। बिहार जाकर जमीनी हकीकत समझे बिना उनका कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा। यूपी सरकार द्वारा भारत रत्न अंबेडकर के नाम के साथ राम शब्द जोड़ने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है और लोग बेवजह सवाल उठा रहे हैं। उनके मुताबिक अंबेडकर सभी के हैं और उनके नाम पर किसी का एकाधिकार नहीं है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features