टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर अपने पति के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। दरअसल हसीन जहां ने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना के सामने इस मामले को रखा है। हसीन ने बताया कि सीके खन्ना ने उनकी पूरी बात ध्यान से सुनने के बाद मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
हसीन ने बताया कि पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने के बाद शमी के खिलाफ बड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा चुकी थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही पूरा मामला ठंडा पड़ गया। शमी का नाम न सिर्फ बीसीसीआई की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया, बल्कि आईपीएल खेलने के लिए भी उन्हें हरी झंडी मिल गई।