नम्रता गुजराल ने फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ के कांस प्रीमियर पर कहा,’अमेरिकी दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई थी, मुझे उम्मीद है फ्रेंच लोगों को भी यह अच्छी लगेगी। फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ में हॉलीवुड एक्ट्रेस कैंडी क्लार्क, बो डेरेक और एनेलीस वैन डर पूल ने भी काम किया है।
फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ 10 साल पहले ही बनने वाली थी। मगर कैंसर डिटेक्ट होने की वजह से निर्देशक नम्रता ने फिल्मों से दूरी बना ली। वह इस फिल्म को पंजाबी सिंगर और एक्टर हरभजन मान के साथ बनाने वाली थीं। मगर एक दशक बाद जब उन्होंने फिल्म पर दोबारा काम शुुरू किया तो राजकुमार राव और नरगिस फाखरी को कास्ट किया गया।