ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना नेहवाल के पिता को एंट्री न मिलने का विवाद समाप्त हो गया है, लेकिन इस मामले में अब दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच विवाद छिड़ गया है. साइना के ट्विटर पर इस मामले को उठाने के बाद भारत की शीर्ष डबल्स बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने उन्हें अपने निशाने पर लिया है.
ज्वाला ने इस मामले पर मंगलवार को दो ट्वीट किए. उन्होंने साइना का नाम लिए बिना उनको अपने निशाने पर लिया. ज्वाला ने लिखा, ‘मेरे परिवार ने हमेशा टिकटों के पैसे दिए और होटलों में रुके. मुझे नहीं पता कि क्या वादा किया गया और मांग क्या है? लेकिन जब आपको टीम के रवाना होने से काफी पहले ही तारीखों और कार्यक्रम की जानकारी है, ऐसे में क्या पहले से योजना नहीं बनानी चाहिए थी? न खेलने की धमकी देना, क्या ये सही है?’
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘यह हास्यास्पद है. सोशल मीडिया पर पैसे, और पुरस्कार जैसी चीजें मांगना को विवाद क्यों नहीं कहा जाता, जबकि खेलने के अधिकार की बात करो को यह विवाद बन जाता है.’ इसके साथ ज्वाला ने एक हैशटैग भी दिया जिसमें लिखा था ‘नई ऊंचाई पर पाखंड’.
आपको बता दें कि पिता को कॉमनवेल्थ गेम्स खेल गांव में एंट्री ना मिलने पर साइना नेहवाल ने ट्वीट कर इस संबंध में अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
उन्होंने कहा था, मेरे पिता मेरे मैच नहीं देख सकते. वह मुझसे मिल भी नहीं सकते. यह किस तरह की मदद हुई?
हालांकि, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की पहल से यह विवाद 24 घंटे के भीतर ही समाप्त हो गया . मंगलवार को हरवीर सिंह की कॉमनवेल्थ गेम्स खेल गांव में एंट्री हो गई. अब हरवीर अपनी बेटी साइना के मैचों को देख सकते हैं. इसके बाद साइना ने मदद के लिए आईओए का शुक्रिया अदा किया.
पूर्व ओलंपिक और विश्व चैंपियन हिदायत ने इंडियन बैडमिंटन लीग में में विदेशी खिलाड़ियों के साथ भेदभाव और कम रकम मिलने की शिकायत की थी. इस पर साइना ने कहा था कि हिदायत को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह रिटायर हो चुके हैं. इसके बाद ज्वाला ने बिना साइना का नाम लिए ट्वीट किया था, ‘तौफीक महान खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि आप उनकी बात को सिर्फ इसलिए खारिज कर दें क्योंकि वह रिटायर हो चुके हैं.’