The Accidental Prime Minister: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तरह दिखे अनुपम खेर, देखें फर्स्ट लुक

विजय रत्नाकर गुट्टे की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अनुपम खेर का लुक सामने आ चुका है. पोस्टर में अनुपम खेर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह दिख रहे हैं. उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ, नेहरू जैकेट पहना हुआ है. हल्के नीले रंग की पगड़ी पहनी है और हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि संजय बारु की विवादित किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित है. इससे पहले फिल्म का पहला लुक जारी हुआ था जिसमें अनुपम, मनमोहन सिंह जैसे दिख रहे थे और उनके पीछे एक महिला की आकृति थी जिसके बारे में अनुमान लगाया गया कि वह सोनिया गांधी की प्रतीक है.

फिल्म आगामी लोकसभा चुनाव (2019) से कुछ समय पहले दिसंबर 2018 में रिलीज हो सकती है. फिल्म की पटकथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता ने लिखी है. फ़िलहाल अभी फिल्म के अन्य स्टारकास्ट के नामों से पर्दा नहीं उठाया गया है. यह फिल्म संजय बारू द्वारा लिखित 2014 संस्मरण पर आधारित है. मनमोहन सिंह एक अर्थशास्त्री और राजनेता के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com