जब से सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में सजा सुनाई गई है तभी से अचानक आसाराम का नाम खूब ट्रेंड कर रहा है. सलमान को जोधपुर की उसी जेल में रखा गया है जहां रेप केस में आसाराम सजा काट रहे हैं. इसी वजह से आसाराम के पड़ोसी बने सलमान पर सोशल मीडिया में खूब जोक्स बनाए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आसाराम का सलमान के साथ नाम जोड़कर खूब जोक्स, वीडियोज और मीम्स शेयर की जा रही हैं. फिलहाल सलमान के केस में बेल की सुनवाई जारी है, इस बात पर भी सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली जा रही है. ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आसाराम का सलमान की बेल प्रक्रिया को लेकर फनी रिएक्शन है. वीडियो में आसाराम को अल्ताफ राजा के गाने ‘तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे…’ पर झूमते हुए दिखाया गया है.
इस वीडियो के अलावा कई मीम्स और पोस्ट में भी काला हिरण शिकार मामले में सलमान पर आए फैसले को लेकर ट्रोलिंग की जा रही है: