1 जुलाई से राज्यों के बीच लागू किया गया ई-वे बिल अब 15 अप्रैल से देश के 5 राज्यों के भीतर (एक ही राज्य के भीतर शहरों में सामान की आवाजाही) भी अनिवार्य होगा। वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जिस तरह से राज्यों के बीच ई-वे बिल लागू किया गया है उसी तरह से राज्य के भीतर भी ईवे बिल लागू किया जाएगा।
मंत्रालय के बयान में कहा गया, “राज्यों के भीतर ई-वे बिल को लागू करने से यह उम्मीद की जा सकती है कि व्यापार और उद्योगों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी क्योंकि ये माल के परिवहन से जुड़ा बिल है और यह राष्ट्रव्यापी ई-वे बिल के लिए रास्ता तैयार करेगा।” इसमें आगे कहा गया है कि इन राज्यों के व्यापार एवं उद्योग और ट्रांसपोर्टर ई-वे बिल पोर्टल पर पंजीकरण/ नामांकन प्राप्त कर सकते हैं।
किन राज्यों में लागू होगा ई-वे बिल: इन पांच राज्यों में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, यूपी और केरल प्रमुखता से शामिल हैं। गौरतलब कि 1 अप्रैल को राज्यों के बीच ई-वे बिल को अनिवार्य कर दिया गया था। इस नियम के लागू हो जाने के बाद 50,000 रुपए से ज्यादा के सामान को एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचाने के लिए अब व्यवसायों और ट्रांसपोर्ट्स के लिए ई-वे बिल जेनरेट करवाना जरूरी होगा।
क्या है ई-वे बिल: अगर किसी वस्तु का एक राज्य से दूसरे राज्य या फिर राज्य के भीतर मूवमेंट होता है तो सप्लायर को ई-वे बिल जनरेट करना होगा। अहम बात यह है कि सप्लायर के लिए यह बिल उन वस्तुओं के पारगमन (ट्रांजिट) के लिए भी बनाना जरूरी होगा जो जीएसटी के दायरे में नहीं आती हैं।
क्या होता है ई-वे बिल में: इस बिल में सप्लायर, ट्रांसपोर्ट और ग्राही (Recipients) की डिटेल दी जाती है। अगर जिस गुड्स का मूवमेंट एक राज्य से दूसरे राज्य या फिर एक ही राज्य के भीतर हो रहा है और उसकी कीमत 50,000 रुपए से ज्यादा है तो सप्लायर (आपूर्तिकर्ता) को इसकी जानकरी जीएसटीएन पोर्टल में दर्ज करानी होगी।
कितनी अवधि के लिए वैलिड होता है यह बिल: यह बिल बनने के बाद कितने दिनों के लिए वैलिड होता है, यह भी निर्धारित है। अगर किसी गुड्स (वस्तु) का मूवमेंट 100 किलोमीटर तक होता है तो यह बिल सिर्फ एक दिन के लिए वैलिड (वैध) होता है। अगर इसका मूवमेंट 100 से 300 किलोमीटर के बीच होता है तो बिल 3 दिन, 300 से 500 किलोमीटर के लिए 5 दिन, 500 से 1000 किलोमीटर के लिए 10 दिन और 1000 से ज्यादा किलोमीटर के मूवमेंट पर 15 दिन के लिए मान्य होगा।