कठुआ गैंगरेप मामले पर इन दिनों काफी चर्चाए हो रही हैं. आम जनता से लेकर सेलेब्रिटीज़ तक सभी लोग इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है. हाल ही में एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने इस मामले में मोदी सरकार को आड़े हाथों ले लिया है. माहिका ने कहा कि यदि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सालों लगाती है तो उस बच्ची को कभी भी न्याय नहीं मिलेगा. हर साल हम सभी लड़कियों में से कोई एक न एक रेप का शिकार होने के बाद मारा जा रहा है.
माहिका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘क्या हमें भारत ऐसी सुरक्षा दे रहा है? आज मुझे दुख हो रहा है कि मैं भारतीय हूं. हमारे प्रधानमंत्री सफलता का जश्न मना रहे हैं. ये शर्मनाक है. मुझे लगता है कि भारतीय लोगों को एक साथ आना होगा और टैक्स भरना बंद करना होगा. साथ ही जब तक इन बच्चों को न्याय नहीं मिल जाता, हमें वोट देना बंद कर देना चाहिए.’
माहिका ने आगे कहा कि ये भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई में आम जनता पिस रही है. रेप के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए. माहिका ने आगे प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘मैं सिर्फ मोदी को याद दिलाना चाहती हूं कि यदि कोई शासक महिलाओं की डिगनिटी की सुरक्षा नहीं कर सकता तो उसे शासक नहीं होना चाहिए. अच्छे दिन भूल जाओ, कम से कम बुरे दिन तो मत दिखाओ.’
आपको बता दें माहिका शर्मा एक मशहूर मॉडल और अभिनेत्री हैं, वो कई असमिया फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.