मार्शल आर्ट्स टीचर ने दो महिलाओं के सामने की अश्लील हरकत…

हाल में वह जेल से बाहर निकाला और शनिवार को फिर महिलाओं के सामने अश्लील हरकत करने के जुर्म में अरेस्ट हो गया। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दो महिलाओं के सामने गुरुवार को अश्लील हरकत की, हस्तमैथुन किया। संदीप चौहान नाम के इस आरोपी ने महज आधे घंटे में एक ही बिल्डिंग में रहने वाली दो महिलाओं के सामने अश्लील हरकतें कीं। पहले के केस में आरोपी जबरन एक महिला के घर में घुस गया था और उसके सामने हस्तमैथुन करने लगा, घबराई महिला दूसरी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूद गई थी।

गुरुवार की घटना का पता पुलिस को तब चला जब पीड़ित महिलाओं में से एक ने शिकायत दर्ज कराई। कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस ने पाया कि संदीप करीब आधे घंटे से उस एरिया में घूम रहा था और उसके बाद ग्राउंड फ्लोर के एक घर की तरफ बढ़ने लगा। वह घर के आसपास घूमता रहा और उसने देखा कि महिला बालकनी में खड़ी हैं। महिला ने बताया कि शुरू में उन्होंने ध्यान नहीं दिया कि वह अश्लील हरकतें कर रहा है, लेकिन जब उनकी बहन और दोस्त बालकनी में उनके पास आए तब उन्होंने उसे हस्तमैथुन करते देखा। उन्होंने बताया, ‘उसने केबल कनेक्शन चेक करने की बात की और जैसे ही मैं अंदर जाने लगीं तो उसने एक बार चेक करने के लिए जोर दिया। शायद वह चाहता था कि हम गेट खोल दें और उसे अंदर आने दें।’ 

दूसरी पीड़िता रात 12:30 पर जैसे ही अपनी ऑफिस कैब से उतरकर अपने घर की तरफ जा रही थीं, तभी उन्होंने एक शख्स को देखा। उन्होंने बताया, ‘मुझे ऐसा लगा कि कोई मेरा पीछा कर रहा है। मैं तेजी से तीसरी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में जाने लगी तब भी वह मेरा पीछा कर रहा था, मैं घर की तरफ दौड़ी और वह भी दौड़ने लगा।’ 

जैसे ही महिला ने डोरबेल बजाई, वह उनपर अश्लील कॉमेंट्स करते-करते हस्तमैथुन करने लगा। महिला ने बताया, ‘मैं जल्दी से घर में घुस गई और थोड़ी देर बाद झांककर देखा तो वह वहीं खड़ा था। मैंने घबराहट में अपनी दोस्त को कॉल किया और यह जानकर हैरान रह गई कि उसके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।’ 

आरोपी साउथ दिल्ली स्कूल में मार्शल आर्ट्स का टीचर है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं वहां भी आरोपी के खिलाफ कोई ऐसी कंप्लेंट तो नहीं है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। 

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com