करीब नौ साल पहले एक सारेगामापा जीतने वाले उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के हेमंत ब्रजवासी ने छोटे पर्दे के लाइव सिंगिंग शो राइसिंग स्टार 2 का इस बार का ख़िताब जीत लिया।
रविवार की रात को हुए फाइनल में हेमंत ने जीत की ट्रॉफी के साथ 20 लाख रूपये का नकद प्राइज़ मिला। रोहनप्रीत सिंह को दूसरा और विष्णुमाया को तीसरा स्थान मिला।‘ उठाओ सोच की दीवार’ थीम के साथ इस बार के शो को शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ ने जज किया। शो में ज़ैद अली भी फाइनल फाइव में थे लेकिन वो आगे नहीं बढ़ सके। हेमंत को 86 प्रतिशत वोट मिले। हेमंत ने फिल्म लाइफ़ इन अ मेट्रो के गाने अलविदा को गा कर जीत की जगह बनाई जबकि केरल की विष्णु ने देवदास का गाना सिलसिला गाया।
हेमंत ने साल 2009 में हुए सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में हिस्सा लिया था और वो शो के विजेता रहे थे। उन्होंने इसके अलावा इंडियाज़ गाट टैलेंट और जो जीता वही सुपरस्टार में भी हिस्सा लिया था। इस शो को रवि दुबे ने होस्ट किया l