अहमदाबाद: विश्व हिंदू परिषद यानि विहिप के पूर्व नेता तोगडिय़ा ने अपने अनिश्चितकालीन उपवास के दूसरे दिन नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। तोगडिय़ा ने मोदी सरकार से भाजपा के राम मंदिर, समान नागरिक संहिता और अनुच्छेद 370 के बारे में अपना वादा पूरा करने को कहा।
उपवास स्थल पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए तोगडिय़ा ने कहा कि भाजपा सरकार को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इच्छा का सम्मान करते हुए राम मंदिर, समान नागरिक संहिता और अनुच्छेद 370 संबंधी अपने वादे को पूरा करना चाहिए।
62 वर्षीय फायरब्रांड नेता ने कहा कि आपके पास सदन में बहुमत है, मुखर्जी के सम्मान के लिए कुछ ठोस कदम उठाइए। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मोदी सरकार को देशभर में गोहत्या पर रोक लगाने के लिए कानून लाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि तोगडिय़ा राम मंदिर, गोहत्या पर प्रतिबंध, समान नागरिक संहिता, कश्मीरी पंडितों को फिर से बसाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे हैं।