अगर आप रिलायंस जियो सिम यूज कर रहे हैं तो जल्द ये फायदा उठाइए। वरना कहीं देर न हो जाए।देहरादून में जियो के रिटेलर अमन मैठानी ने बताया कि जियो सिम लेने के बाद एक साल के लिए प्राइम मेंबरशिप मिलेगी। जिन जियो यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप ले रखी है, उन्हें मार्च 2019 तक यह सर्विस फ्री मिलती रहेगी।
जिन यूजर्स ने अभी तक प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है अगर वह एक अप्रैल के बाद सर्विस लेता है तो उसे 99 रुपये सालाना बतौर सब्सक्रिप्शन देना होगा।
जियो यूजर्स कम पैसे लगाकर ज्यादा इंटरनेट डाटा, फ्री कॉल और फ्री एसएमएस सर्विस, लेकिन इसकी समय सीमा आपके प्लान पर निर्भर करेगी। इसमें आप सभी लाइव प्रोग्राम, लाइव टीवी चैनल, फिल्में, वीडियो, टीवी शो, गाने, खबरें आदि देख सकते हैं।
जियो यूज करते हैं तो स्मार्ट फोन के सॉफ्टेवयर या ऑपरेटिंग सिस्टम को फ्री में अपग्रेड किया जा सकता है। सॉफ्टेवयर या ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऐप्स को भी अपडेट करे लें। फेसबुक, वॉट्सऐप, गूगल, मैसेंजर जैसे कई ऐप्स में अपडेशन के बाद कई नए फीचर जुड़ जाते है।
जो यूजर्स वीडियो, सॉन्ग या अन्य फाइल डाउनलोड करते हैं, जियो 4G स्पीड से कम डाटा खर्च करके डाउनलोड किया जा सकता है। प्ले स्टोर पर कई गेम्स 1GB या उससे अधिक साइज के हैं। ऐसे में जियो सिम के 4G स्पीड से इन्हें फ्री और जल्दी डाउनलोड किया जा सकता है।
स्मार्ट फोन से स्टोरेज की दिक्कत है तो अपने फोटो, वीडियो को क्लाउड स्टोरेज पर सेव करें। आप यहां से कभी भी डाटा आसानी से रिकवर कर सकते है। जियो सिम के 4G स्पीड की मदद से आप अपना लैपटॉप, कम्पूटर या टैबलेट के सॉफ्टेवयर को फ्री में अपग्रेड किया जा सकता है।