आज हम लाये है एक ऐसी रेसिपी जो जल्दी से बनाकर आप अपना समय भी बचा सकते है साथ ही हेल्दी भी हो |कहा जाता है की सुबह का नाश्ता का टाइम पुरे के साथ बिताया हुआ सबसे उम्दा पलो में से एक होता है और अगर उसके साथ स्वादिष्ट नाश्ता मिल जाये तो यह उस टाइम को और मज़ेदार बना देगा |
सामग्री :
ब्रेड स्लाइस,बनाना,चॉकलेट और बटर
विधि :
सबसे पहले ब्रेडस के एक तरफ बटर लगाना है| बटर लगी ब्रेड के दूसरी तरफ चॉकलेट को लगाकर उस पर बनाना के स्लाइस करके ब्रेड पर रखकर उसके ऊपर दूसरी बटर ब्रेड को रखिये | अब फ्राइंग पेन को गर्म कर उसमे थोड़ा सा बटर डालिये उसके बाद ब्रेड रोल को दोनों और से फ्राई करना है | लिजिये रेडी हो गया आपका लज़ीज़ नाश्ता 5 मिनट में |