बॉलीवुड की फिल्म ‘शोले’ तो आप सभी को याद ही होगी. ये फिल्म सुपरहिट रही थी और इस फिल्म को दर्शको द्वारा काफी पसंद भी किया गया था. इस फिल्म में नजर आए गब्बर को लोगो ने सबसे ज्यादा पसंद किया. गब्बर का किरदार निभाने वाले अभिनेता का रियल नाम अमजद खान है जो इन दिनों बॉलीवुड से दूर है. बॉलीवुड में अमजद खान ने कई फिल्मों में काम किया और अधिकतर फिल्मों में वह विलेन के किरदार में ही नजर आए. अब खबर ये है कि जल्द ही अमजद खान की बेटी अहलम बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए तैयार है. जी हाँ, जल्द ही आप सभी अमजद खान की बेटी अहलम को फिल्मों में देखेंगे.
अहलम अपने करियर की शुरुआत जल्द से जल्द करना चाहती है और उन्हें जल्द से जल्द किसी फिल्म का इंतज़ार है. अहलम बहुत ही बोल्ड दिखती है और उनकी खूबसूरती तो किसी मॉडल से कम नहीं है. अहलम जल्द ही एक फिल्म में मिस सुंदरी का किरदार निभाने वाली है, लेकिन अब तक यह बात पक्की नहीं हुई है. आप सभी को बता दें कि अहलम बहुत पहले से रंगमंच से जुडी हुई है और वह शादीशुदा हैं. अहलम ने साल 2011 में जफर कराचीवाला से शादी कि थी और अब वह फिल्मों में नजर आने वाली हैं. अमजद खान के दो बेटे भी हैं जिनमे शादाब खान बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन फ्लॉप रहे हैं.