हाल ही में हॉलीवुड की बहुत ही हॉट और सेक्सी अभिनेत्री नताली पोर्टमैन ने देश में हो रही घटनाओं के चलते अपने पहले इजरायली पुरस्कार समारोह में जाने के प्लान को कैंसल कर दिया. जी दरअसल में नताली नहीं चाहती कि वह अब इजरायली पुरस्कार समारोह में जाए. उन्होंने देश में होने वाली घटनाओं के बारे में बात की और बताया कि इजरायल में हुई कुछ समय पहले की घटना को लेकर वह बहुत परेशान है और इसी वजह से वह किसी सार्वजानिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहती. उन्हें नहीं लगता कि यह सही होगा. नताली एक ऑस्कर विजेता है और वह इजरायल और अमेरिका दोनों ही देशों की नागरिकता में भागीदारी निभाती हैं.
नताली को पिछले साल ही नवंबर में जेनेसिस फाउंडेशन द्वारा जेनेसिस प्राइज लॉरियट से सम्मानित करने की बात कही गई थी, जिसे अब नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है लेकिन उन्होंने वहां जाने से इंकार कर दिया. पहले जब इस पुरस्कार को देने की बात की गई थी तब नताली तैयार थी लेकिन उसके बाद से इजरायल में होने वाली घटनाओं ने उनके मन को बदल दिया और अब वह इसके लिए तैयार नहीं हैं. नताली के इस फैसले की वजह से पुरस्कार समारोह पर असर पड़ा है और इस कारण उस पुरस्कार समारोह को अब रद्द किया जा चुका है. आप सभी को बता दें कि वह पुरस्कार समारोह इसी साल जून की 28 तारीख को होने वाला था.