हॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत और हॉट मॉडल टेलर हिल के बारे में इन दिनों काफी चर्चाएं हो रही हैं. जी दरअसल में इन दिनों टेलर की एक आदत काफी सुर्ख़ियों में है. टेलर ने कुछ समय पहले ही बताया कि उन्हें अपने कपड़ों पर टैग लगे रहने देने की आदत है, वह अपने कपड़ो से कोई टैग नहीं निकालती और वे जिस भी चीज़ को खरीदती है उसमे टैग लगे रहने देती हैं. टेलर की उम्र 21 साल हैं और वह अपने सामान से कभी भी टैग नहीं निकालती. टेलर ने इस बात को खुद माना है कि उनके द्वारा लिया गया कोई भी नया सामान वैसा का वैसा ही रहता है जैसा वो खरीदती हैं. टेलर अपने सामान को किसी को हाथ भी नहीं लगाने देती और अपने सामान से टैग निकालने को वह बुरा मानती हैं. टेलर को यह बहुत ही अजीब आदत है लेकिन वह इसे बुरा नहीं मानती हैं.
इनके इंस्टाग्राम पर 10.2m followers हैं जो उन्हें बहुत पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर अब तक टेलर 1,640 तस्वीरें और वीडियोस पोस्ट कर चुकी हैं. आप सभी को बता दें कि टेलर ने अपनी इस आदत का खुलासा कुछ समय पहले ही किया हैं. हाल ही में एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा है #TaylorHillxJoes Spring Collection has launched! Get your hands on my full denim look and check out the rest of my collection now at JoesJeans.com/Taylor-Hill #joesjeans (link in bio!)