मंगल तीव्र और आक्रोशित गृह में से एक है। यह जिस भी कुंडली में विराजमान होता है उसका असर हमाशा अशुभ ही होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इससे बचने का कोई उपाय नहीं है। ज्योतिषशास्त्र में मंगल गृह के अशुभ परिणाम से बचने के लिए कई सारे उपाय बताए गये हैं। इन्ही उपाय में से सबसे आसान होता है मूंगा रत्न का उपाय। जी हां मूंगा रत्न मंगल गृह का रत्न माना जाता है। मंगल गृह को शांत करने के लिए 2 तरह के रत्न का इस्तेमाल किया जाता है, एक इटैलियन और दूसरा देसी, तो चलिए जानते है। मूंगा रत्न के उपयोग मंगल को शुभ कैसे बना सकते हैं।
1. अगर कुंडली में मंगल मजबूत हो तो मूंगा पहनें। अगर कुंडली में मंगल खराब है तो इसे धारण ना करें।
2. अगर किसी व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी है तो उसे मूंगा धारण करना चाहिए। संपत्ति संबंधी समस्याएं दूर करने के लिए मूंगा पहनें।
3. मेष लग्न, सिंह लग्न, कर्क लग्न, धनु लग्न, वृश्चिक लग्न, मीन लग्न में मूंगा धारण करना फायदेमंद होता है।
4. मूंगे को तांबे या सोने की अंगूठी में पहनना चाहिए। इसे मंगलवार की सुबह दाएं या बाएं हाथ की अनामिका उंगली में धारण करें।
5. इसे पहनने से पहले कच्चे दूध, गंगाजल से धोकर धारण करें।