केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक में बीजेपी के बड़े नेता अनंत कुमार हेगड़े को किसी ने फोन कर धमकी दी है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर सिरसी न्यू मार्केट थाने (Sirsi New Market Police station) में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने IPC के सेक्शन 504 और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसी साल 18 अप्रैल को यानी 5 दिन पहले ही अनंत कुमार हेगड़े की कार को ट्रक से टक्कर मारने की कोशिश की गई थी. हालांकि वे बाल-बाल बच गए थे.केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने आरोप लगाया था कि उनके काफिले की कार को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की गई है. साथ ही उन्होंने इसके पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताई है. इस घटना के बाद अनंत कुमार हेगड़े के काफिले में मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने अपनी पहचान नासिर बताया है.
अनंत कुमार हेगड़े ने आरोप लगाया है कि यह ट्रक चालक उन्हें टक्कर मारने आया था, लेकिन उनके कार की स्पीड ज्यादा थी इसलिए वे आगे निकल गए. हालांकि ट्रक उनके काफिले में चल रही दूसरी कार को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनका एक स्टॉफ बुरी तरह जख्मी हो गया है. उसके कंधे में चोट लगी है.