जोधपुर:: यौन शोषण केस में आसाराम समेत सभी 5 आरोपियों को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जोधपुर केंद्रीय कारागार परिसर में जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम को दोषी करार दिया। आसाराम के समर्थक दंगा न फैलाएंए इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। कारों और बसों में लोगों की तलाशी ली जा रही है और उनके परिचय पत्र चेक किये जा रहे हैं। ट्रेन यात्रियों पर भी आरपीएफ कड़ी नजर रख रही है।
शाहजहांपुर में पीडि़त लड़की के पिता ने इस फैसले पर कहा कि आसाराम दोषी पाये गएए हमें न्याय मिल गया। मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस लड़ाई में हमारी मदद की। अब मुझे आशा है कि आसाराम को कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो गवाह मार दिये गए और जिनका अपहरण किया गयाए उन्हें भी न्याय मिला।
आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा कि हम अपनी लीगल टीम से बात करेंगे उसके बाद भविष्य की रूपरेखा बनाएंगे। हमें अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। यौन शोषण केस में आसाराम समेत सभी 5 आरोपियों को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जोधपुर केंद्रीय कारागार परिसर में जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम को दोषी करार दिया है।
आसाराम ने अपने भक्तों को चि_ी लिखकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। गुजरात में आसाराम समर्थकों ने उनकी रिहाई के लिए पूजा और प्रार्थना शुरू कर दी है। आसाराम केस में गवाह महेंद्र चावला ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है आसाराम को सजा जरूर मिलेगी।
ऐसे लोगों को फांसी पर लटका देना चाहिए। गवाह ने कहा कि उसकी जान को खतरा हैए इसलिए उसे अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है। मध्यप्रदेश के भोपाल आश्रम में आसाराम समर्थकों ने उनकी रिहाई के लिए प्रार्थना शुरू कर दी है।
वाराणसी में आसाराम के आश्रम में उनके समर्थक प्रार्थना कर रहे हैं। राजस्थान से जोधपुर कोर्ट पहुंचे आसाराम समर्थक को पुलिस ने हिरासत में लिया। यह शख्स आसाराम के लिए फूलों का हार लाया था। आसाराम के समर्थकों को ध्यान में रखते हुए जेल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।